- Home
- Uncategorized
- adhyatm ki khas bate

adhyatm ki khas bate
🌹🌹🌹🌹🌹
adhyatm ki khas bate
इस लेख में adhyatm ki khash bate यानि आध्यात्मि सफलता पाने में सहायक टिप्स बतायी गयी है। अगर आप जीवन में भौतिक सुख के साथ – साथ अध्यात्म सफलता चाहते है तो ज्ञान के लिए साधना अवश्य करे।
*लोग क्या करते हैं ?*
*वे सारा जीवन*
*एक ही बात में लगा देते हैं, कि*
*कैसे मकान बनाएं,*
*कैसे दुकान लगाएं*
*और आखिर में करते क्या हैं ?*
*एक चादर ओढ़कर सोये रहते हैं.*
*दो रोटी पेट में डालो,*
*भूख मिट जाती है.*
*प्यास लगने पर … चाहे तुम*
*सोने के पात्र में पानी पियो या*
*एक फूटे तुंबे में.*
*न तो तुंबे से पानी और प्यास का*
*कोई संबंध है, ना ही सोने के पात्र का.*
*प्यास का सम्बंध तो पानी से है.*
adhyatm ki khas bate
*अब पानी तुंबे में है या सोने के पात्र में ?*
*क्या फर्क पड़ता है. लेकिन लोग*
*पानी की फिक्र कम करते हैं,*
*सोने के पात्र की ज्यादा.*
*पूरा जीवन लगा देते हैं,*
*भूखे-प्यासे दौड़ते रहते हैं,*
*कि –>* *सोने का पात्र चाहिए.*
*अब … सोने के पात्र से …*
*प्यास के बुझने का संबंध क्या है ?*
*प्यास तो पानी से बुझती है,*
*उसके लिये ~*
*एक फूटा तुंबा काफी है.*
adhyatm ki khas bate
*गुरु कहते हैं ~*
*जीवन में जो जरूरी है,*
*उसे पूरा कर लेना, मगर …*
*जरूरत के पीछे दीवाने होकर*
*दौड़ते मत रहना.*
*कहीं ऐसा न हो कि ~*
*परमात्मा को बिसार ही दो !*
👉 *तुंबे को सोने का पात्र बनाना है.*
👉 *छप्पर पर चाँदी की छड़ें लगाना है.*
👉 *वस्त्रों में हीरे-जवाहरात टाँकने हैं.*
👆
*इतना सब कुछ याद रहा, लेकिन …*
*तुम असली बात तो भूल गए कि*
*वस्त्र ~* 👇
*तन को ढाँकने के लिये हैं.*
*छप्पर ~*👇
adhyatm ki khash bate
*वर्षा धूप से बचाने के लिये है.*
*तुम अपने जीवन में झाँकना.*
*अक्सर यही होता है कि …*
*’असार’ के लिए ~*
*तुम ज्यादा शक्ति लगाते हो.*
*’सार’ पर कोई शक्ति लगती ही नहीं.*
*अब अगर जीवन में …*
*विषाद आता है, तो*
*कौन जिम्मेदार ?*
adhyatm ki khas bate इस लेख में बताये बातो को अपने जीवन में उतरने से निश्चित ही adhyatmik ऊचाई प्राप्त होगी और आध्यात्मिक सफलता के लिये हमारे संस्था द्वारा आध्यात्मिक मंत्र योग ,क्रिया योग ,ध्यान योग शिविर में शामिल होये और लाभ उठाये।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹