- Home
- Vashtu Tips
- Panchang News, chironji ke Labh

Panchang News, chironji ke Labh
Panchang News, chironji ke Labh
Panchang News

Panchang News, chironji ke Labh
दिनांक – 15 / 1/ 2019
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2075
शक संवत -1940
अयन – उतरायण
ऋतु – शिशिर
पक्ष – कृष्ण
तिथि – नवमी
नक्षत्र – आश्विन
योग – सीद्ध योग
राहुकाल – सुबह 8.43 से
10:05 तक
सूर्योदय – 07:19
सूर्यास्त – 18:14
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
Panchang News,
सभी मनोकामना पूर्ण करने वाली साधना ईसे भी पढ़े 👉https://mantragyan.com/sankalp-sadhna-vidhi-2/
विशेष :- ताड़ का फल सप्तमी को खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त ब्रह्म खंडः 27.29-34)
chironji ke Labh
चिरौंजी के लाभकारी गुण
चिरौंजी या चारोली
वात-पित्तनाशक, बल-वीर्य वर्धक, शीतल, ह्रदय के लिए हितकर एवं त्वचा-विकारों में फायदे करता है । यह मधुर, पौष्टिक तथा स्वादिष्ट होने से हलवाई, मिठाईयों, ठंडाई आदि में प्रयोग की जाती है !
🌸 Chironji ( चारोली ) के लाभ व प्रयोग
1. चिरौंजी के सेवन से शारीरिक शक्ति बढ़ती है, थकावट दूर होती है तथा मस्तिष्क को ऊर्जा मिलती है !
2. Chironji वीर्य को गाढ़ा बनाती है ! शुक्राणुओं की कमी व नपुंसकता में इसेदूध के साथ लें !
3. यह ह्रदय को शक्ति देती है तथा दिल की घबराहट में अत्यंत लाभदायी है !
4. चिरौंजी शीतपित्त में अति लाभप्रद है | शीतपित्त के चकत्ते होने पर दिन में एक बार १५ – २० चिरौंजी के दानों को खूब चबा- चबाकर खायें तथा दूध में पीस के चकत्तों पर इसका लेप करें !
5. गले, छाती व पेशाब की जलन में चिरौंजी का सेवन लाभदायी है !
जीभ के छाले मुंह की गर्मी होने पर इसके ३ – ४ दाने खूब देर तक चबायें तथा इसका रस मुँह में इधर – उधर घुमाते रहें, फिर निगल जायें !
इस प्रकार दिन में ३ – ४ बार करें
इसे दूध के साथ काढा बना के लगाने से त्वचा चमकदार बनती है, झाँईयाँ दूर होती हैं !
अकारण चक्कर आने में और सिरदर्द में पिसी चिरौंजी दूध में उबालकर लें !
सावधानी : –
पचने में भारी एवं कब्जकारक होने से भूख की कमी व कब्ज के रोगियों को इसका सेवन थोडा मात्रा में करना चाहिए !
घर में सुख-शांति के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि घर में नीम के पेड़ की लकड़ी से बनी श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाए तो सभी प्रकार की बाधाएं अपने आप ही नष्ट हो जाती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है। लेकिन जिसने गुरू मंत्र का अनुसरण नीत्य करता है उन्हें दुख कभी दुखी ही नहीं करता।

Panchang News, chironji ke Labh
➡ यदि आपका कोई काम बहुत समय से रुका पड़ा है तो नीम की लकड़ी से बनी श्री गणेश की मूर्ति के सामने बैठकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें । यह उपाय रोज करें ।इससे आपका रुका हुआ काम जल्दी होने के योग बनने लगेंगे ।
➡ यदि किसी खास काम के लिए कहीं जा रहे हो तो पहले नीम की लकड़ी से बनी श्री गणेश की मूर्ति की पूजा करें ।
➡ इस प्रतिमा के घर में रहते किसी प्रकार के टोटके का असर भी नहीं होगा और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी ।
➡ यदि घर में किसी दुष्ट आत्मा का प्रभाव हो तो इस चमत्कारी प्रतिमा के प्रभाव से दूर चला जाएगा । लेकिन जिसने गुरू का आशीर्वाद लीया है उनके पास कोई बुरी आत्मा फटकेगा भी नहीं।
Panchang News, chironji ke Labh जान कर लेख में बताये नियम के अनुरूप स्वास्थ्य रक्षा और, सुख शांति पायें। योग ,ध्यान, साधना के लिये यूटूब पर अवश्य देखे 👉 YouTube.com/mantragyan