
Gupt Navratri 2019 Puja Vidhi
Gupt Navratri 2019 Puja Vidhi
Gupt Navratri 2019 Puja Vidhi जीस खाश दिन का इंतजार सभी साधको को होता है वह है Gupt Navratri, ईस का किया गया साधना अमिट फल देता है। Gupt Navratri में ही साधक अपने Gupt Sakti को जगा कर आत्मा नंद पा सकते हैं ।
Gupt Navratri
Gupt Navratri 2019
में दिन मंगलवार 5/ 2/2019 को है और नवमी पर्व 14 फरवरी2019, 2:55 दोपहर तक है। ईस विशेष दिन में अपनी Gupt Sakti को जरूर जगायें।
पुजा विधि ईसे भी पढें 👉
विधि :-
1. अपने गुरू मंत्र का जाप सुबह – शाम जाय्दा से जाय्दा करें।
2. ब्रम्हचर्य का पालन करें।
3.अल्प और सात्विक भोजन करें !
4.सत्संग करें !
5.भुमी सयन करें।
6. मंत्र जप के बाद ध्यान लगायें।
7.अपने गुरू मंत्र का नित्य पाठ करे और अगर ध्यान ही लगता तो अपने गुरू का सानीध्य साधना, आशीर्वाद लेने जरूर जाये,
8. गुरू ही है जो आपका पार लगायेंगे तो गुरू सेवा अवश्य करें। वरना अपने आप तो शु शु करना भी नहीं जानते थे यहां तो भव मुक्ति की बात है।
अध्यात्मिक नुकसान कैसे रोके पढें
नित्य स्मरण करते रहें 👇
इस सृष्टि के मालिक “तुम खुद” ही हो।
जब ना सूर्य था ना चाँद था ना तारे थे ना ग्रह थे ना नक्षत्र थे ना और ना ही ब्रह्मांड था।
तब भी “तुम” थे
और जब ये सब विलय होजाएगा
तब भी तुम रहोगे ।।
क्योंकि तुम्हारा ना कोई “आदि” है
और ना कोई “अंत”
तुम तो बस “नित्य” हो ।।
आदि और अंत तू ही है ।।
ईश्वर की स्तुति तू ही है ।।
बुद्ध और बुद्ध का ज्ञान तू ही है ।।
और साधक जी इस “तू” को जानने के लिए अपने अहम (“मैं”) आहुति देनी होगी बस ।।
और फिर जो प्रागट्य होगा वो आपका अपना ” स्व
” (सोहम) होगा ।।
Focus word
अपने गुरू मंत्र का नित्य पाठ करे और अगर ध्यान नही लगता तो अपने गुरू का सानीध्य साधना जरूर करें।
Gupt Navratri 2019 ईस लेख में आप को अपनी गुप्त शक्ति को जगाने का विधि बताया गया है। Gupt Navratri ही है जब आप अपने शक्ति को उर्ध गमन कर सकते हो। आध्यात्मिक साधना सीखने के लिए युटुब पर देखें YouTube.com/mantragyan
ॐ ॐ ॐ